राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत सामुदायिक उत्प्रेरण कोषांग के विभिन्न कार्यक्रमो, योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाना इस वेबसाइट का मुख्य उद्देष्य है । इस वेबसाइट के माध्यम से कोषांग के अन्तर्गत संचालित मिशन की विभिन्न गतिविधियां एक जगह उपलब्ध होंगी । इससे जिज्ञासु लोगों का ना केवल समय की बचत होगी , बल्कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सन्दर्भ सामग्री,प्रचार - प्रसार सामग्री ,प्रशिक्षण मॉड्यूल ,गतिविधियों से संबंधित तस्वीरें
आदि सहज रूप से उपलब्ध हो पायेंगें ।
इसके अलावा समय - समय पर सरकार के स्तर से जारी दिशा - निर्देषों को भी सामुदायिक उत्प्रेरण कोषांग की वेबसाइट में डालने का प्रयास होगा । इससे आम जन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित इस महत्वपूर्ण रणनीति अर्थात सामुदायिक उत्प्रेरण की गतिविधियों से जुडी जानकारियां इन्टरनेट सेवा के माध्यम से उपलब्ध हो पायेंगी ।
कोषांग की इस वेबसाइट में सहिया कार्यक्रम - सहिया प्रोत्साहन राशि , सामुदायिक स्वास्थ्य गतिविधियां , सामुदायिक बैठकें आदि की संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया गया है । ग्राम स्तर पर समुदाय के लिए कार्यरत सहिया, सहिया साथी ,प्रखंड प्रशिक्षक दल,राज्य प्रषिक्षक दल , राष्ट्रीय प्रषिक्षक दल ,जिला कार्यक्रम संमन्वयक आदि से जुडी जानकारी दी गई है ।